वोटर लिस्ट मामले में तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, भाजपा सेल की तरह काम कर रहा है EC
Tejashwi Yadav attacks EC : राजद नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग में भाजपा के सेल की तरह काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने बिहार में मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट के सुनवाई और चुनाव आयोग पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला होगा उसको हम देखेंगे।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा सवाल कि आप आधार कार्ड और राशन कार्ड को नामंजूर क्यों कर रहे हैं? चुनाव आयोग अभी तक स्पष्टीकरण नहीं दे रहा है। चुनाव आयोग क्यों भ्रम पैदा कर रखा है? ये तो लग रहा है कि चुनाव आयोग बीजेपी के पार्टी सेल की तरह काम कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट आज बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कराने के निर्वाचन आयोग के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। निर्वाचन आयोग ने शीर्ष अदालत से कहा कि उसे बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर कुछ आपत्तियां हैं।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बुधवार को पटना में वोटर लिस्ट मामले में महागठबंधन की रैली का नेतृत्व भी किया था। इस रैली में भाकपा, माकपा समेत इंडिया गठबंधन से जुड़ी कई पार्टियों ने भी हिस्सा दिया था।
Edited by : Nrapendra Gupta