गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Punjab police foiled a major terror plot orchestrated by Harwinder Rinda
Last Modified: बुधवार, 9 जुलाई 2025 (14:21 IST)

पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, हथियारों का जखीरा बरामद

punjab police traced weapons
Punjab news in hindi : पंजाब पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने पाकिस्तान के आतंकवादी हरविंदर रिंदा द्वारा रची गई एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए गुरदासपुर के एक वन क्षेत्र से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। हथियारों की खेप पहुंचाने में शामिल रिंदा के गुर्गों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
 
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि पंजाब में कई स्थानों पर हमले करने की पूर्व नियोजित साजिश के तहत पाकिस्तानी एजेंसियों और रिंदा ने यह खेप भारत पहुंचाई थी।
 
यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, एक खुफिया अभियान में गैंगस्टर रोधी कार्यबल (AGTF), पंजाब ने पाकिस्तान में स्थित और पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक ‘ऑपरेटिव’ हरविंदर रिंदा द्वारा रची गई एक बड़ी आतंकी साजिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया।
डीजीपी ने कहा कि खुफिया सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए एजीटीएफ की टीमों ने गुरदासपुर के एक वन क्षेत्र से आतंकवादी सामग्री का एक बड़ा जखीरा बरामद किया और इससे पहले कि यह हरविंदर रिंदा के सहयोगियों तक पहुंच पाता इसे अपने कब्जे में ले लिया। इसमें 2 एके-47 राइफलें, 16 कारतूस, 2 मैगजीन और 2 पी-86 हथगोले शामिल हैं।
 
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह खेप पंजाब में कई स्थानों पर हमले करने की पाकिस्तानी एजेंसियों और हरविंदर उर्फ ​​रिंदा की पूर्व नियोजित साजिश के तहत भारत भेजी गई थी। गुरदासपुर के पुराना शाला पुलिस थाने में विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। 
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
भारत बनेगा विमान यात्रियों का देश, अगले 20 वर्षों में 50000 हो जाएगी या‍त्री विमानों की संख्‍या