गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sonagachhi red light area sex workers on kolkata rape case
Last Updated : मंगलवार, 20 अगस्त 2024 (13:26 IST)

Kolkata: रेप कांड से पसीजा सोनागाछी रेडलाइट एरिया की यौनकर्मियों का दिल- कहा, बलात्‍कार मत करो, हमारे पास आ जाओ

kolkata doctors protest
Prostitutes Raised Question on Rape Case: कोलकाता में एक ट्रेनी महिला डॉक्‍टर के साथ हुए वीभत्‍स रेप और हत्‍या कांड पर अब सोनागाछी की यौनकर्मियों का भी दिल पसीज गया है। उन्‍होंने इस घटना को दुर्दांत और बेहद वीभत्‍स बताते हुए कहा कि जो लोग इस तरह की दरिंदगी को अंजाम दे रहे हैं, वे उसे बंद करे और अगर उनका ऐसा करने का मन है तो वे हमारे पास यानी यौनकर्मियों के पास आए।

बता दें कि सोनागाछी कोलकाता का रेड लाइट एरिया है और यह एशिया का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया माना जाता है। सोनागाछी की यौनकर्मियों ने मीडिया में चर्चा के दौरान बताया कि उनके रेडलाइट एरिया में हजारों सेक्‍स वकर्स काम कर रही हैं। कुछ थोड़े बहुत पैसे खर्च कर के वे अपनी क्षुब्‍धा यहां शांत कर ले, लेकिन मासूम बच्‍चियों और लड़कियों को जबरदस्‍ती अपना शिकार न बनाए।

बता दें कि कोलकाता रेप केस को अभी बमुश्‍किल एक हफ्ता भी नहीं बीता था कि महाराष्‍ट्र के ठाणे में चार साल की दो बच्‍चियों के साथ दुष्‍कर्म की हैवानियत हुई है। इसे लेकर बदलापुर में लोग सड़कों और रेल की पटरियों पर उतरकर प्रोस्‍टेस्‍ट कर रहे हैं।

क्‍या कहा सोनागाछी यौनकर्मी महिलाओं ने : सोनागाछी की वैश्याओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना दोबारा न हो। यह बहुत ही दुखद घटना है। इस घटना से सभी को बहुत तकलीफ पहुंची हैं। हम लोग सेक्स वर्कर को लेकर काम कर रहे हैं। यहां पर हम लोग सेक्स वर्कर के तौर पर काम कर रहे हैं। वे लोग यहां क्यों नहीं आते। वे लोग यहां आएं। इस तरह बलात्कार की घटनाओं को अंजाम नहीं दें। पुरुषों को इस प्रकार के गलत काम नहीं करने चाहिए। अगर उनमें इस प्रकार के काम की इच्छा हो तो उन्हें यहां आना चाहिए। सोनागाछी रेड लाइट एरिया की इन सेक्‍स वकर्स महिलाओं की संवेदनशीलता का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लोग इन सेक्‍स वकर्स के संवेदनाओं के स्‍तर की तारीफ कर रहे हैं।

यह बेहद वीभत्‍स घटना : एक अन्य सेक्स वर्कर ने मीडिया को कहा कि यहां पर कई लड़की लोग हैं। वहां आप इस तरह का काम क्यों कर रहे हैं? हमें इस घटना से बहुत दुख पहुंचा हैं। कोलकाता मेडिकल कॉलेज की घटना वास्तव में दुखद है। लड़की लोगों को बहुत दबाया जाता है। पहले भी होता था और अभी भी ऐसा ही हो रहा है। हम लोग डर के कारण 21वीं सदी में भी पीछे चले गए हैं। कोलकाता सबसे सुरक्षित इलाकों में माना जाता है, लेकिन ये जो घटना हुई है उसके बाद ऐसा नहीं लगता है कि ये सबसे सेफ है।

प्राइवेट हिस्से में 14 से ज्यादा घाव : बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल में 31 साल की ट्रेनी डॉक्‍टर के साथ रेप कर उसे बर्बरता के साथ मार दिया गया। यह घटना अस्‍पताल में ही हुई, जहां डॉक्‍टर अपनी ड्यूटी कर रही थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसके शरीर पर गंभीर चोटें थीं, जो मौत से पहले उसे दी गई थीं। शव परीक्षण में पीड़िता के सिर, दोनों गाल, होंठ, नाक, दाहिने जबड़े, ठोड़ी, गर्दन, बाएं हाथ, कंधे, घुटने और टखने के साथ-साथ उसके निजी अंगों के अंदर 14 से अधिक चोटें पाई गईं। इंडिया टुडे ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने की बात कही है, जिसमें कहा गया है पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने पीड़िता की मौत का कारण हाथ से गला घोंटना बताया है और मौत के तरीके को क्रूर हत्या बताया है। ट्रेनी डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके गुप्तांग में जबरदस्ती प्रवेश करने के चिकित्सीय साक्ष्य मिले हैं, जिससे उसके साथ किए गए यौन उत्पीड़न की संभावना जताई जा रही है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पीड़िता के जननांग में एक सफेद, गाढ़ा, चिपचिपा तरल पदार्थ पाया गया है जो सिमेन हो सकता है।

पूर्व प्रिंसिपल और अस्‍पताल घेर में : इस पूरे मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और अस्‍पताल के कुछ अन्‍य लोग शक के घेरे में हैं। संदीप घोष से लगातार सीबीआई पूछताछ कर रही है। जबकि मुख्‍य आरोपी संजय रॉय को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर समेत 10 लोगों को तलब किया है, जो अपराध के दिन ड्यूटी पर मौजूद थे। इसके अलावा घटना की रात ड्यूटी पर मौजूद कुछ गार्ड्स को भी तलब किया गया है।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Lateral Entry पर झुकी मोदी सरकार, रद्द होगा नोटिफिकेशन, राहुल गांधी समेत NDA दलों ने उठाया था मुद्दा