गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kolkata woman doctor rape and murder case
Last Modified: मंगलवार, 20 अगस्त 2024 (00:56 IST)

Kolkata rape murder case : CBI को मिली पॉलीग्राफ टेस्ट की मंजूरी, आज सुनवाई करेगा SC, राष्‍ट्रपति से मिलेंगे राज्यपाल बोस

Kolkata rape murder case
Kolkata woman doctor rape and murder case : कोलकाता की एक अदालत ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के बलात्कार एवं हत्या के आरोपी संजय रॉय का ‘पॉलीग्राफ टेस्ट’ कराने की सोमवार को अनुमति दे दी। उच्चतम न्यायालय ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया है और इस मामले पर मंगलवार यानी सुनवाई करेगा। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी इस मामले में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। 
कोलकाता की एक अदालत ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के बलात्कार एवं हत्या के आरोपी संजय रॉय का ‘पॉलीग्राफ टेस्ट’ कराने की सोमवार को अनुमति दे दी। सीबीआई ने अभी इस टेस्ट के लिए तारीख तय नहीं की है।
 
नियमों के हिसाब से आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करना होता है जो उससे पूछेगा कि क्या वह ‘पॉलीग्राफ टेस्ट’ के लिए सहमत है। CBI अधिकारी ने कहा, अदालत ने हमें रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है। हमने परीक्षण के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की है। लेकिन अभी भी इससे जुड़ी कुछ प्रक्रियाएं बाकी हैं।
Kolkata rape murder case
उच्चतम न्यायालय आज करेगा सुनवाई : उच्चतम न्यायालय ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु चिकित्सक से कथित बलात्कार और हत्या के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है और इस मामले पर आज सुनवाई होगी। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई 20 अगस्त की वाद सूची के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले पर सुनवाई करेगी। यह सुनवाई सुबह साढ़े 10 बजे हो सकती है।
इस बीच, दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर स्वत: संज्ञान मामले में उसे भी पक्षकार बनाए जाने का अनुरोध किया। एसोसिएशन ने अस्पतालों और सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों में किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ डॉक्टरों और चिकित्सा सेवा कर्मियों की सुरक्षा के लिए एक मॉड्यूल/योजना तैयार करने के लिए उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का भी अनुरोध किया है।
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने हाल ही में मामले की जांच कोलकाता पुलिस से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को स्थानांतरित कर दी थी। कोलकाता में सरकारी अस्पताल के ‘सेमिनार हॉल’ में ‘जूनियर डॉक्टर’ से कथित बलात्कार और हत्या की वारदात के बाद देशभर में व्यापक स्तर पर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।
CV Anand Bose_Governor
राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे राज्यपाल सीवी आनंद बोस : खबरों के अनुसार, कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर देशभर में उबाल है और इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं। वे आज राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। दरिंदगी के मुद्दे पर राज्यपाल ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। राज्यपाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का पतन हो रहा है। प्रदेश महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है।
उल्‍लेखनीय है कि कोलकाता पुलिस के नागरिक स्वयंसेवक रॉय को इस सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर का शव मिलने के एक दिन बाद नौ अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने रॉय को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
महाकाल मंदिर को मिलेगा अलग पुलिस थाना, आंतरिक सुरक्षा के लिए तैनात होंगे 400 होमगार्ड