गलवान में सौर ऊर्जा से गरम रहेंगे भारतीय सैनिकों के टैंट
नई दिल्ली। भारतीय सेना के लिए गलवान घाटी में ऐसे टेंट बनाए जा रहे हैं, जो सौर ऊर्जा से गर्म रहेंगे। खास बात यह है कि यह टैंट पर्यावरण की दृष्टि से भी काफी अनुकूल साबित होंगे।
इंजीनियर एवं शिक्षा सुधारक बने लद्दाख के प्रसिद्ध व्यक्ति सोनम बांगचुंक ने ट्वीट कर कुछ टैंटों के फोटो शेयर किए हैं। उन्होंने लिखा- भारतीय सेना के लिए सौर ऊर्जा से गर्म रहने वाले टैंट। रात 10 बजे टेंट के भीतर का तापमान 15 डिग्री के लगभग है, जबकि बाहर का तापमान -14 डिग्री सेंटीग्रेट है।
वांगचुंग ने आगे लिखा कि इन टैंटों के उपयोग से टनों केरोसिन बचेगा, जिससे पर्यावरण को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इसमें 10 जवान रह सकते हैं। साथ इन्हें आसानी से इधर-उधर ले जाया जा सकता है। इनके सभी हिस्सों का वजन 30 किलो से भी कम है।
उल्लेखनीय है कि कम तापमान में सैनिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। साथ ही खुद को गर्म रखने के लिए केरोसिन और डीजल आदि का उपयोग किया जाता है। सोनम उस समय भी काफी सुर्खियों में आए थे, जब वे अमिताभ के साथ कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में शामिल हुए थे।