शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. स्मृति ईरानी का बड़ा हमला, कांग्रेस ने अटलजी को बंद किया, करीम लाला को खुला छोड़ा
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 जनवरी 2020 (19:21 IST)

स्मृति ईरानी का बड़ा हमला, कांग्रेस ने अटलजी को बंद किया, करीम लाला को खुला छोड़ा

Smriti Irani | स्मृति ईरानी का बड़ा हमला, कांग्रेस ने अटलजी को बंद किया, करीम लाला को खुला छोड़ा
वाराणसी। वरिष्‍ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि ये वो पार्टी है जिसने इमरजेंसी में अटल बिहारी वाजपेयी को कारावास में बंद किया, चौधरी चरण सिंह को कारावास में बंद किया, जे. पी. को कारावास में बंद किया और मुंबई में स्मग्लर करीम लाला को खुला छोड़ दिया।
 
स्मृति ईरानी ने कहा कि पाकिस्तान में जो हुआ, उस पर कांग्रेस के कान में जूं तक नहीं रेंगी। कांग्रेस उस समय कुछ नहीं बोलती थी, जब पाकिस्तान में बेटियों का बलात्कार और जबरन शादी हो रही थी। जब पाकिस्तान में ईसाइयों के धर्मिक स्थल पर बम विस्फोट हुआ था, तब सोनिया गांधी नहीं रोई थीं, लेकिन बटला हाउस कांड पर उनको रोना आ गया था।
 
उन्होंने कहा कि बनारस की धरती को गर्व है कि उन्होंने नरेंद्र मोदीजी जैसे नेता को चुनकर संसद में भेजा, जिनके सक्षम नेतृत्व में भारत ने सीएए जैसा एक बहुत बड़ा मानवीय कदम उठाया।