सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Samsung Galaxy M – Jio Double Data Offer
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (22:38 IST)

सैमसंग गैलेक्सी M- जियो डबल डाटा ऑफर, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

Samsung Galaxy M
ऐसे जियो सब्सक्राइबर्स जो सैमसंग गैलेक्सी M10 या, गैलेक्सी M20 खरीदते हैं, उन्हें इस ऑफर का फायदा मिलेगा। इस ऑफर के तहत यूजर्स को अधिकतम 10 ऑफर्स पर डबल डाटा मिलेगा। 198 रुपए और 299 रुपए के प्रीपेड प्लानों पर 5 फरवरी को या इसके बाद रिचार्ज करने वालों को इसका फायदा मिलेगा। 
 
पात्र डिवाइस पर 198 रुपए या 299 रुपए के सफल रिचार्ज के बाद, डबल डेटा वाउचर के तहत चयनित टैरिफ प्लान के अनुसार डेटा एंटाइटेलमेंट के बराबर अतिरिक्त डेटा MyJio एप में क्रेडिट किया जाएगा। सब्सक्राइबर 198 रुपए या 299 रुपए का रिचार्ज करने पर डबल डेटा वाउचर का लाभ 30 जून, 2020 से पहले अधिकतम 10 बार उठा सकता है।
 
जियो सब्सक्राइबर्स इस ऑफर का लाभ सैमसंग गैलेक्सी M10 या, गैलेक्सी M20 मोबाइल डिवाइस पर लागू होता है। यह ऑफर इन मोबाइलों के भारतीय संस्करण पर ही मिलेगा। इसके लिए 5 फरवरी से पहले अपना मोबाइल रिचार्ज कराना जरूरी है।

ई कॉमर्स वेबसाइट से सैमसंग गैलेक्सी M मोबाइल खरीदने पर भी इस ऑफर का फायदा मिलेगा। इसके लिए आपको जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए नामांकन कराना होगा। रिचार्ज कराने के 48 घंटों के भीतर आपको डबल डाटा मिल जाएगा। 
ये भी पढ़ें
एनआरसी पर सुप्रीम कोर्ट की केंद्र सरकार को फटकार, राजनाथ बोले-प्रक्रिया तय समय में पूरी होगी