शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sergio Aguero, Manchester City
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 फ़रवरी 2019 (14:08 IST)

एगुएरो की हैट्रिक से मैनचेस्टर सिटी ने आर्सेनल को हराया

एगुएरो की हैट्रिक से मैनचेस्टर सिटी ने आर्सेनल को हराया - Sergio Aguero, Manchester City
मैनचेस्टर। सर्जियो एगुएरो की हैट्रिक की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने रविवार को आर्सेनल को 3-1 से हराकर प्रीमियर लीग में शीर्ष पर चल रहे लीवरपूल की बढ़त को दो अंक तक सीमित कर दिया। 

 
 
एगुएरो ने पहले, 44वें और 61वें मिनट में गोल दागे। आर्सेनल की ओर से एकमात्र गोल लारेंट कोसिलनी ने 11वें मिनट में किया। 
 
इस जीत से मैनचेस्टर सिटी के 25 मैचों में 59 अंक हो गए हैं। लीवरपूल के 61 अंक हैं लेकिन टीम ने एक मैच कम खेला है। आर्सेनल 25 मैचों में 47 अंक के साथ छठे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें
फुटबॉल टूर्नामेंट में रीयाल मैड्रिड ने अलावेस को हराया