रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Reliance Jio's Data Plan Launch
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 जनवरी 2019 (13:28 IST)

Jio का एक और धमाका, 168 दिनों का अनलिमिटेड डाटा प्लान लांच

Jio का एक और धमाका, 168 दिनों का अनलिमिटेड डाटा प्लान लांच - Reliance Jio's Data Plan Launch
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने जियोफोन ग्राहकों के लिए लंबी अवधि के टैरिफ प्लान पेश किए हैं। जियोफोन मानसून हंगामा ऑफर के तहत लाए गए 6 महीने और 3 महीने के प्लान्स के लिए ग्राहकों को 594 रुपए और 297 रुपए का भुगतान करना होगा। जियोफोन ग्राहकों के लिए अभी तक कोई भी लंबी अवधि का प्लान नहीं था।


जियोफोन ग्राहकों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए 594 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 168 दिनों की होगी। यह अनलिमिटेड डाटा प्लान है, जिसमें ग्राहक को प्रतिदिन आधा जीबी हाई स्पीड 4जी डाटा मिलेगा। इसके बाद भी ग्राहक का डाटा तो चलता रहेगा पर स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी।

297 रुपए वाला प्लान भी 594 रुपए के प्लान जैसा ही है। अंतर सिर्फ इतना है कि 297 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की होगी। दोनों ही प्लानों में ग्राहक को फ्री वॉइस कॉलिंग, फ्री एसटीडी, प्रतिमाह 300 एसएमएस और जियो के सभी ऐप फ्री उपलब्ध होंगे।

फेसबुक, व्हाट्सअप, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया ऐप जब से जियोफोन पर आए हैं तब से लंबी अवधि के प्लान की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसी को ध्यान रखते हुए कंपनी लंबी अवधि के नए प्लान लाई है। कंपनी ने जियोफोन के लिए पुराने मासिक प्लान में कोई परिवर्तन नहीं किया है।