शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. reliance jio led 4g download speeds in december 2018
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (20:26 IST)

जियो ने फिर बनाया रिकॉर्ड, लगातार 12वें महीने रही अव्वल...

जियो ने फिर बनाया रिकॉर्ड, लगातार 12वें महीने रही अव्वल... - reliance jio led 4g download speeds in december 2018
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में अन्य कंपनियों के मुकाबले लगातार 12वें महीने अव्वल रही।
 
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2018 में रिलायंस जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड करीब 8 प्रतिशत घटने के बावजूद 18.7 मेगाबाइट प्रति सेंकड (एमबीपीएस) रही जो अन्य दूरसंचार कंपनियों के मुकाबले काफी अधिक है। जियो नेटवर्क की औसतन डाउनलोड स्पीड नवंबर माह में 20.3 एमबीपीएस थी।
 
भारती एयरटेल का 4जी नेटवर्क दिसंबर में मामूली सुधरा। यह नवंबर के 9.7 एमबीपीएस की तुलना में दिसंबर में 9.8 एमबीपीएस था।
  
वोडा फोन की 4जी डाउनलोड स्पीड 6.8 एमबीपीएस से घटकर 6.3 एमबीपीएस रह गया। आइडिया का 6.2 एमबीपीएस से गिरकर 6 एमबीपीएस रह गया।
 
आइडिया और वोडाफोन के दूरसंचार कारोबार का विलय हो गया है और अब यह वोडाफोन-आइडिया के तहत काम कर रही है किंतु ट्राई ने दिसंबर के लिए दोनों के प्रदर्शन को अलग-अलग दर्शाया है।
 
डाउनलोड स्पीड वीडियो, ई मेल और इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान महत्वपूर्ण रहती है। अपलोड स्पीड के मामले में वोडाफोन के प्रदर्शन में लगातार सुधार रहा। यह नवंबर के 4.9 एमबीपीएस से बढकर 5.1 एमबीपीएस हो गया। जियो की अपलोड स्पीड इस दौरान 4.5 एमबीपीएस की तुलना में मामूली गिरकर 4.3 रही। (वार्ता)