जियो जल्द लांच करेगी बड़ी स्क्रीन वाला सस्ता स्मार्ट फोन
रिलायंस जियो जल्द ही बड़ी स्क्रीन का स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। खबरों के मुताबिक रिलायंस जियो इंफोकॉम बड़ी स्क्रीन की सस्ते स्मार्टफोन पर काम कर रही है। यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए होगा, जो फीचर फोन से 4जी डिवाइस को अपनाने का सोच रहे हैं।
इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के अनुसार रिलायंस जियो के सेल्स हेड सुनील दत्त ने बताया कि हम उन पार्टनर के साथ काम करने की कोशिश कर रहे हैं, जो बड़ी स्क्रीन के सस्ते स्मार्टफोन ग्राहकों को उपलब्ध करवा सकें।
ये स्मार्टफोन उन लोगों के लिए होंगे जो फीचर फोन से 4जी डिवाइस पर स्विच करना चाहते हैं। इससे उन्हें सभी तरह की कनेक्टिविटी मिल सके, जो किफायती कीमत पर उपलब्ध हो। दत्त ने स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के सवाल पर बताया कि हम अगले कुछ महीनों में कुछ नया लेकर आने की योजना में है।
हाल में ही यह खबर सामने आई थी कि जियो अमेरिकी मैन्युफैक्चरर फ्लेक्स के साथ इस तरह के स्मार्ट फोन पर काम करने के लिए बातचीत कर रही है ताकि कंपनी के साथ मिलकर 10 करोड़ स्मार्टफोन को लोकल बनाया जा सके।
चूंकि ये स्मार्टफोन लोकल बनाए जाएंगे, इसलिए इनकी कीमतें कम होंगी। जियो फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को सस्ते स्मार्टफोन प्रदान कर अपने मार्केट को बेहतर करने की कोशिश में है।
जियो एप्पल, सैमसंग, शाओमी, ओप्पो समेत कई स्मार्टफोन के साथ काम कर रही है, जिससे पहली बार स्मार्टफोन खरीदने वालों को किफायती कीमत पर स्मार्टफोन प्रदान किया जा सके। कंपनी की कोशिश भारत में मौजूद 50 करोड़ फीचर फोन यूजर्स को स्मार्टफोन पर लाने की है।