प्रख्यात न्यायविद् फली एस नरीमन का निधन, 95 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
Fali S Nariman passes away: कानून विशेषज्ञ एवं दिग्गज अधिवक्ता फली एस नरीमन (Fali S Nariman) का बुधवार को 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे हृदय संबंधी परेशानियों सहित कई बीमारियों से जूझ रहे थे। अपने लंबे और शानदार करियर में नरीमन ने कई ऐतिहासिक मामलों की पैरवी की जिसमें राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (Judicial Appointments Commission) का चर्चित मामला भी शामिल है। इस आयोग को उच्चतम न्यायालय ने भंग कर दिया था।
नरीमन का जन्म 10 जनवरी 1929 को हुआ और उन्होंने 1972 और 1975 के बीच अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के रूप में कार्य किया। उन्होंने आपातकाल के दौरान पद से इस्तीफा दे दिया था। नरीमन को जनवरी 1991 में पद्म भूषण मिला और 2007 में उन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया। उनके बेटे रोहिंटन नरीमन उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश रहे।(भाषा)(फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया)
Edited by: Ravindra Gupta