• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. farmers protest : traffic jam on delhi borders
Last Updated : बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (11:15 IST)

किसान आंदोलन के चलते दिल्ली बॉर्डर पर लंबा जाम, लोग परेशान

किसान आंदोलन के चलते दिल्ली बॉर्डर पर लंबा जाम, लोग परेशान - farmers protest : traffic jam on delhi borders
Farmers Protest : दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च फिर से शुरू करने की घोषणा के बाद बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली से सटी सीमाओं पर लंबा जाम लग गया। यहां लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
 
कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात करने के बाद दिल्ली-गुरुग्राम, दिल्ली-बहादुरगढ़ और कई अन्य सड़कों पर यातायात बाधित रहा। मध्य दिल्ली तक जाने वाली विभिन्न सड़कों पर वाहनों की तलाशी के कारण यातायात पर बुरा असर पड़ा।
 
चिल्ला, कालिंदी कुंज और डीएनडी बॉर्डर के आस-पास भी ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है। रिंग रोड और आउटर रिंग रोड पर भी कई जगह बैरिकेडिंग की जा सकती है, जिसके कारण ट्रैफिक पर असर पड़ सकता है।
 
delhi border
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि तीन सीमाओं पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को चौकन्ना रहने को कहा गया। उन्होंने बताया कि यात्रियों को यातायात जाम का सामना करना पड़ सकता है। 
 
एक दिन पहले प्रदर्शनरत किसानों ने सरकारी एजेंसियों द्वारा 5 साल तक दालें, मक्का और कपास न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदने के केंद्र के प्रस्ताव को खारिज कर दिया और अपना आंदोलन जारी रखने की घोषणा की थी।
 
किसान नेताओं के साथ चौथे दौर की बातचीत में तीन केंद्रीय मंत्रियों की समिति ने रविवार को प्रस्ताव दिया था कि किसानों के साथ समझौता करने के बाद सरकारी एजेंसियां पांच साल तक दालें, मक्का और कपास एमएसपी पर खरीदेंगी। लेकिन, किसान नेताओं ने इस प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह किसानों के हित में नहीं है।
 
दिल्ली और हरियाणा के दो सीमा बिंदू- टीकरी और सिंघू को भारी संख्या में पुलिसकर्मियों और अर्द्धसैन्य बलों की तैनाती तथा कई चरणों में कंक्रीट के अवरोधक और लोहे की कीलें लगाकर सील कर दिया गया है। गाजीपुर सीमा की दो लेन को भी कई चरणों में अवरोधक लगाकर और पुलिसकर्मियों को तैनात कर बंद कर दिया गया है। अगर जरूरत पड़ी तो गाजीपुर सीमा को बुधवार को भी बंद किया जा सकता है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
farmers protest live updates : किसानों पर पुलिस ने छोड़ी Tear Gas, कृषि मंत्री ने दिया बातचीत का न्योता