मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ranveer Allahbadia and Samay Raina Networth
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025 (16:01 IST)

बोल भोकाल, यूट्यूबर मालामाल, जानिए कितना कमाते हैं समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया

बोल भोकाल, यूट्यूबर मालामाल, जानिए कितना कमाते हैं समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया - Ranveer Allahbadia and Samay Raina Networth
Ranveer Allahbadia and Samay Raina Networth: हाल ही में समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर रणवीर इलाहाबादिया बतौर गेस्ट बुलाए गए और यहां डार्क कॉमेडी के नाम पर रणवीर कुछ ऐसा कह गए जिसे सुन हर कोई सन्न रह गया। इसके बाद इस तरह के कंटेंट का भारी विरोध शुरू हो गया। समय रैना और रणबीर इलाहबादिया दोनों ही यूट्यूब पर अपना कंटेंट बनाते हैं और इससे उन्हें लाखों की आय होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों में से कौन ज्यादा अमीर है? आइए जानते हैं इनकी कमाई और संपत्ति के बारे में। लेकिन उससे पहले जानिए क्या है पूरा मामला। 

क्या है मामला?
X/ समय रैना के साथ इंडियाज़ गॉट लेटेंट पर रणवीर अलाहबादिया

हाल ही में कॉमेडियन समय रैना के शो "इंडियाज गॉट लेटेंट" में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के एक कमेंट पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जताई जा रही है और दोनों के खिलाफ FIR तक दर्ज हो गई है। "इंडियाज गॉट लेटेंट" शो में रणवीर इलाहाबादिया ने एक प्रतिभागी से ऐसा सवाल पूछा कि वह अपने माता-पिता को हर रोज संबंध बनाते हुए देखना पसंद करेंगे या एक बार उनके साथ संबंध बनाना चाहेंगे। इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे इसे अश्लील और आपत्तिजनक बताया। लोगों ने उनके कमेंट को 'घटिया' और 'अश्लील' बताते हुए उन्हें ट्रोल किया। शो को बैन करने की भी मांग की जा रही है। ALSO READ: क्या है समय रैना के पॉपुलर शो India’s Got Latent पर रणवीर इलाहाबादिया मामले में विवाद का मुद्दा, जानिए क्या होती है डार्क कॉमेडी

कितनी है समय रैना की कमाई
समय रैना ने अपने करियर की शुरुआत एक स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर की थी। कॉमिकस्तान सीजन 2 के विनर रह चुके हैं। सोशल मीडिया सेलेब्रिटी हैं और इनके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स की तादाद 7 मिलियन से ज्यादा है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल और 'इंडियाज गॉट लैटेंट' जैसे शो से काफी लोकप्रियता हासिल की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समय रैना हर महीने लगभग 1.5 करोड़ रुपये कमाते हैं। उनकी कमाई का मुख्य स्रोत उनके यूट्यूब चैनल, ब्रांड एंडोर्समेंट और लाइव शो हैं।

साल 2024 में समय रैना की नेट वर्थ 16.5 मिलियन डॉलर आंकी गई थी, जो भारतीय रुपयों में लगभग 145 करोड़ रुपये है। इसके अलावा समय रैना के पास कई लग्जरी कारें और एक आलीशान घर है। वे अक्सर विदेश यात्रा करते हैं।

 
कितना कमाते हैं रणवीर इलाहाबादिया 

रणवीर इलाहाबादिया भी एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिटनेस और स्वास्थ्य संबंधी वीडियो से की थी। बाद में उन्होंने आध्यात्मिकता, व्यक्तिगत विकास और प्रेरणादायक विषयों पर भी कंटेंट बनाना शुरू कर दिया। रणवीर यूट्यूब (YouTube) पर 7 चैनल चलाते हैं और उनके तकरीबन 12 मिलियन फॉलोअर्स हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर इलाहाबादिया हर महीने लगभग 35 लाख रुपये कमाते हैं। उनकी कमाई का मुख्य स्रोत उनके यूट्यूब चैनल, ब्रांड एंडोर्समेंट और रॉयल्टी हैं।

साल 2024 में रणवीर इलाहाबादिया की नेट वर्थ 60 करोड़ रुपये आंकी गई थी। इसके अलावा रणवीर इलाहाबादिया एक आलीशान घर के मालिक हैं और उनके पास एक लग्जरी कार है। सोशल मीडिया पर वे अक्सर अपनी विदेश यात्राओं की तस्वीरें शेयर करते हैं।