गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi Shivraj Singh Madhya Pradesh
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 5 अप्रैल 2018 (16:01 IST)

राहुल ने शिवराज पर साधा निशाना, कहा- 'बाबा कहते थे बड़ा नाम करूंगा'

राहुल ने शिवराज पर साधा निशाना, कहा- 'बाबा कहते थे बड़ा नाम करूंगा' - Rahul Gandhi Shivraj Singh Madhya Pradesh
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह चौहान सरकार द्वारा 5 धार्मिक नेताओं को राज्यमंत्री का दर्जा देने के निर्णय पर गुरुवार को निशाना साधते हुए तंज किया किया, 'बाबा कहते थे बड़ा नाम करूंगा।

राहुल ने ट्वीट कर कहा- 'बाबा कहते थे बड़ा काम करूंगा, नर्मदा घोटाला नाकाम करूंगा, मगर यह तो मामा ही जाने, अब इनकी मंजिल है कहां।' उन्होंने यह भी लिखा है- 'मध्यप्रदेश, कयामत से कयामत तक।' कांग्रेस अध्यक्ष ने मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधने के लिए हिन्दी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के लोकप्रिय गाने 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करूंगा' की पैरोडी का सहारा लिया है।

शिवराज का लोकप्रिय नाम 'मामाजी' है और स्वयं वे भी खुद को कई बार इसी नाम से उल्लेखित करते हैं। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने 5 धार्मिक नेताओं- कम्प्यूटर बाबा, योगेन्द्र महंत, भय्यूजी महाराज, हरिहरानंद महाराज और नर्मदानंद महाराज को राज्यमंत्री का दर्जा प्रदान किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सलमान खान को जेल में खतरा