रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi, Narendra Modi, Fuel prices
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 अप्रैल 2018 (18:57 IST)

राहुल गांधी बोले- मध्यम वर्ग झुलस रहा है मोदी जी

राहुल गांधी बोले- मध्यम वर्ग झुलस रहा है मोदी जी - Rahul Gandhi, Narendra Modi, Fuel prices
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डीजल और पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बुधवार को निशाना साधा और कहा कि ईंधन के बढ़े दाम से देश का गरीब और मध्यम वर्ग झुलस रहा है।


गांधी ने ट्वीट किया कि ईंधन की बढ़ती कीमतों में गरीब और मध्यम वर्ग झुलस रहा है। उन्होंने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिस पर लिखा है 'गलत सूचनाओं का बादशाह'। इसमें मोदी पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की बात करते हुए दिखाए गए हैं।

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस वीडियो में हमारे प्रधानमंत्री निश्चित रूप से किसी अन्य देश के बारे में बात कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिन में पेट्रोल के दाम साढ़े चार साल में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
'विस्तारा' में शामिल हुआ 20वां विमान, शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें...