• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. EC searches planes of Rahul Gandhi and Amit Shah in Karnataka
Written By
Last Modified: बेंगलूरू , बुधवार, 4 अप्रैल 2018 (09:03 IST)

कर्नाटक में राहुल गांधी और अमित शाह के विमानों की तलाशी

Rahul Gandhi
बेंगलूरू। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रमुख अमित शाह के विशेष विमानों के उत्तर कर्नाटक में हुबली हवाईअड्डा पर उतरने के बाद मंगलवार को अधिकारियों ने इन विमानों की तलाशी ली। कर्नाटक में 12 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार के सिलसिले में ये दोनों नेता कर्नाटक आए थे।
 
तलाशी अभियान में जिला स्तर के तीन अधिकारी शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक में मुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया।
 
धारवाड़ जिला के उपायुक्त एस बी बोम्मनाहल्ली ने बताया कि आयोग( निर्वाचन) के नोडल अधिकारी करपले के नेतृत्व में टीम ने आकस्मिक तलाशी ली। राहुल गांधी एवं अमित शाह जिन विमानों से पहुंचे, हमने उनकी तलाशी ली। इसके पीछे कोई नीहित मंशा नहीं थी।’ 
 
शाह एवं राहुल नई दिल्ली से अलग-अलग विमानों से हुबली हवाईअड्डा पहुंचे थे। उनके पहुंचते ही चुनाव नोडल अधिकारी करपले एवं हीरे गौड़ा तथा योगानंद के नेतृत्व में टीम ने उनके विमानों की तलाशी ली और चुनाव आचारसंहिता के संभावित उल्लंघन की जांच की।
 
तलाश अभियान पूरा होने के बाद गौड़ा ने संवाददाताओं को बताया, 'हमें उनके सामान में कुछ नहीं मिला। शाह के साथ दो और लोग थे। हमने उनके नामों की जांच नहीं की।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अब आधार की जगह इस्तेमाल करें वर्चुअल आईडी, जानिए क्या है इसमें खास...