शाह की कर्नाटक रैली में बड़ी चूक, मोदी कर देंगे देश बर्बाद...
नई दिल्ली। कर्नाटक में लगातार रैलियां कर रहे अमित शाह की उस समय बड़ी किरकिरी हुई जब उनके भाषण का अनुवाद गलत हो गया और अर्थ का अनर्थ हो गया।
दरअसल, अमित शाह ने कहा था कि आप नरेन्द्र मोदी पर विश्वास करके येदियुरप्पा को वोट दीजिए। हम कर्नाटक को देश का नंबर एक राज्य बना देंगे। आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक धारवाड़ से भाजपा सांसद प्रल्हाद जोशी ने शाह के भाषण का अनुवाद कुछ का कुछ कर दिया। उन्होंने अनुवाद कर दिया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं करेंगे। वे देश को बर्बाद कर देंगे। आप उन्हें वोट दीजिए। कर्नाटक में भाषा बहुत बड़ी समस्या है। अमित शाह हिन्दी में भाषण देते हैं जबकि लोगों को हिन्दी समझ नहीं आती, इसलिए अनुवादक का सहारा लेना पड़ता है।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक दौरे के समय ही एक बार स्वयं अमित शाह की जुबान फिसल गई थी और उन्होंने सिद्धारमैया की जगह येदियुरप्पा को भ्रष्ट बता दिया था। तब उन्होंने कहा था कि देश में सबसे भ्रष्ट सरकार का पुरस्कार दिया जाए तो येदियुरप्पा सरकार पहले नंबर पर होगी।