यहां अभी भी चल रहे हैं 1000 और 500 के पुराने नोट
भारत में 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी में 1000 और 500 हजार के नोट बंद कर दिए गए थे। यह नोटबंदी कालाधन पर रोक लगाने के लिए की गई थी। अब इस नोटबंदी से कालेधन पर कितनी रोक लगी यह तो सरकार के आंकड़े ही बता सकते हैं, लेकिन बड़ी बात यह कि भारत में बंद हुई 500 और 1000 रुपए की यह मुद्रा अभी भी पड़ोसी देश नेपाल में चल रही है।
एक अखबार में छपी खबर के अनुसार भारत में बंद हो चुके 1000 और 500 के नोटों को पड़ोसी देश नेपाल में खपाया जा रहा है। इन नोटों को दोनों देशों के बीच वापस लौटाने की प्रक्रिया अभी पूर्ण नहीं होने से लोग इसका लाभ ले रहे हैं। खबरों के मुताबिक नेपाल में 1000 रुपए के नोट की कीमत 100 रुपए मिल रही है।
भारत-नेपाल बॉर्डर पर मनी एक्सचेंजरों का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। कैरियरों के माध्यम से पुराने नोटों को कमीशन पर भारत से सीमा पार मंगाया जा रहा है। (एजेंसियां)