'फर्जी खबरों' पर अपने ही आदेश पर पलटी सरकार : राहुल
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'फर्जी समाचार' को लेकर मान्यता प्राप्त पत्रकारों की मान्यता रद्द करने संबंधी आदेश को 24 घंटे के भीतर ही वापस लेने के फैसले पर तंज कसते हुए आज कहा कि इससे साफ हो गया है कि मोदी सरकार का खुद पर ही नियंत्रण नहीं रह गया है।
गांधी ने ट्वीट किया, 'फर्जी खबर संबंधी अपनी अधिसूचना पर आक्रोश को भांपकर प्रधानमंत्री ने अपने ही आ देश पर यू-टर्न ले लिया।' उन्होंने कहा कि इसमें साफ है कि मोदी सरकार का खुद पर नियंत्रण नहीं रह गया है और वह अपना एक साल ही बाकी रहने की वजह से वह घबराई हुई है।
गौरतलब है कि सूचना प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी समाचार देने पर पत्रकारों की मान्यता समाप्त करने सम्बन्धी नए दिशा-निर्देश आज वापस ले लिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात जारी इन दिशानिर्देशों को वापस लेने के आदेश दिए और कहा कि यह मामला भारतीय प्रेस परिषद पर छोड़ दिया जाना चाहिए। इसके बाद मंत्रालय ने ये दिशानिर्देश वापस ले लिए। (वार्ता)