गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Says, Modi to write Exam warriors 2
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 30 मार्च 2018 (14:16 IST)

राहुल गांधी ने कहा, अब मोदी लिखें एक्जाम वारियर्स-2

राहुल गांधी ने कहा, अब मोदी लिखें एक्जाम वारियर्स-2 - Rahul Says, Modi to write Exam warriors 2
नई दिल्ली। सीबीएसई मुद्दे के तूल पकड़ने के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उन छात्रों एवं अभिभावकों के लिए दूसरी पुस्तक लिखने की सलाह दी जिनकी जिदंगी परीक्षा पत्र लीक होने से ‘तबाह’ हो गयी है।
 
राहुल ने आज ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री ने छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव से राहत देने के बारे में शिक्षा देने के लिए एक पुस्तक ‘एक्जाम वारियर्स’ लिखी थी।
 
उन्होंने कहा कि अगला कदम : एक्जाम वारियर्स-2, छात्रों एवं अभिभावकों को परीक्षा पत्र लीक होने के कारण उनका जीवन तबाह होने के बाद उन्हें तनाव राहत के बारे में शिक्षा देने के लिए एक पुस्तक। राहुल ने अपने इस ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री मोदी की पुस्तक ‘एक्जाम वारियर्स’ तथा उनकी तस्वीर को भी टैग किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंटरस्टीशियम, अंग जो शरीर में था पर हमें पता नहीं था