रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE Form Leak Case, Congress, Randeep Surjewala
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 मार्च 2018 (18:28 IST)

सीबीएसई पर्चा लीक मामले में कांग्रेस ने मांगे इस्‍तीफे

सीबीएसई पर्चा लीक मामले में कांग्रेस ने मांगे इस्‍तीफे - CBSE Form Leak Case, Congress, Randeep Surjewala
नई दिल्ली। कांग्रेस ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा पत्र लीक होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार पर देश की युवा शक्ति के भविष्य को अंधकार में डालने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर एवं सीबीएसई अध्यक्ष अनिता कारवाल के इस्तीफे की मांग की।


पार्टी ने इस मामले की उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराने की भी मांग की है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने बातचीत में आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश की युवा शक्ति पर ग्रहण लगाने पर तुली है और उसके भविष्य को अंधकारमय बना रही है। उन्होंने कहा कि सबसे शर्मनाक बात यह है कि अब तो देश के भविष्य को भी चुराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि देश के चौकीदार को इसकी खबर नहीं है किंतु चौकीदार तो रजाई ओढ़कर सोने का स्वांग कर रहे हैं, क्योंकिइस्‍ती  चोर से उनकी कहीं-न-कहीं नातेदारी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा विद्यार्थी के भविष्य की बुनियाद होती है। मोदी सरकार ने सीबीएसई के 3 प्रश्नपत्र लीक करवाकर उनकी बुनियाद को चुरा लिया है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी व्यापमं घोटाले और एसएससी परीक्षाओं में गड़बड़ी के कारण युवाओं का भविष्य अधिकार में डाला गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) एकाउंट्स, अर्थशास्त्र एवं गणित के परीक्षा पत्र ही नहीं लीक हुए बल्कि भौतिक शास्त्र एवं जीव विज्ञान के पेपर लीक होने की बात भी सामने आ रही है जिसकी जांच नहीं हुई।

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण में फूलने-फलने वाले शिक्षा माफिया ने लाखों विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में डाल दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया कि क्या एग्जाम वॉरियर अब चीटिंग वॉरियर हो गए हैं?

उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री मोदी एवं तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सीबीएसई के अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद को 2 साल तक खाली क्यों रखा? आखिरकार इस पद पर जुलाई 2016 को नियुक्ति की गई लेकिन उन्हें बाद में हटा दिया गया। इसके बाद सितंबर 2017 में इस पद अनिता करवाल को नियुक्त किया गया। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने इस मामले में 2 अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिकी ग्रीनकार्ड अब केवल मुंबई में ही मिलेगा