शशि थरूर ने ट्वीट में कर दी यह बड़ी गलती
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन उन्होंने एक गलती कर दी, जिससे वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। भगवान महावीर जयंती के मौके पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट करके लोगों को बधाई दी, लेकिन इसमें उन्होंने एक गलती भी कर दी।
शशि थरूर बधाई संदेश हैपी महावीर जयंती के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी, जो भगवान महावीर की जगह महात्मा बुद्ध की है। बस फिर क्या यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट करना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने के बाद थरूर को इस पर सफाई देनी पड़ी।
उन्होंने अपनी इस गलती के लिए यह दलील दी कि एक मीडिया संस्थान ने यह तस्वीर शेयर की थी और यहीं से यह तस्वीर ली गई थी। यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस सासंद को ट्विटर पर लोगों ने घेरा होगा। इससे पहले भी उन्होंने हिन्दी में ट्वीट किया था जिसके बाद कुछ फॉलोअर्स ने उनकी तारीफ की तो कुछ ने उन्हें काफी भला-बुरा भी सुनाया।