मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. The Interstitium, the Largest Organ We Never Knew We Had
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 मार्च 2018 (14:36 IST)

इंटरस्टीशियम, अंग जो शरीर में था पर हमें पता नहीं था

इंटरस्टीशियम, अंग जो शरीर में था पर हमें पता नहीं था - The Interstitium, the Largest Organ We Never Knew We Had
न्यू यॉर्क । मंगलवार को साइंटिफिक रिपोर्ट्‍स जर्नल में प्रकाशित एक लेख में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने मानव शरीर में एक बड़ा अंग खोज निकाला है। इसे मेडिकल साइंस के क्षेत्र में बड़ी सफलता माना जा रहा है। वैज्ञानिकों ने इसे 'इंटरस्टीशियम' का नाम दिया है। 
 
वैज्ञानिकों का दावा है कि इस अंग के सहारे मानव शरीर में कैंसर फैलने के कारणों का पता लगाना आसान हो जाएगा।
 
वैज्ञानिकों का कहना है कि यह मानव शरीर के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से में से एक है और सभी के शरीर में मौजूद होता है। 
 
वैज्ञानिकों के मुताबिक, हमारे शरीर में त्वचा के अंदर एक परत होती है और इस लेयर (परत) को उत्तक यानी टिशू कहा जाता है। इन्हीं टिश्यूज के अंदर तरल पदार्थों से भरे हिस्से होते हैं। वैज्ञानिकों ने इन्हें 'इंटरस्टीशियम' का नाम दिया है।
 
'इंटरस्टीशियम' की विशेषता 
 
वैज्ञानिकों ने 'इंटरस्टीशियम' के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि ये सिर्फ त्वचा में ही नहीं, बल्कि आंत, फेफड़े, रक्त नलिकाओं और मांसपेशियों के नीचे भी मिलते हैं। ये काफी लचीले होते हैं और इनके अंदर प्रोटीन की मोटी लेयर (परत) होती है। वैज्ञानिकों के अनुसार 'इंटरस्टीशियम' शरीर के टिशूज के बचाव का काम करते हैं। 
 
खोज की कहानी 
 
माउंट सिनाई बेथ इजरायल मेडिकल सेंटर, के डॉ. डेविड कार-लॉक और डॉ. पेट्रोस बेनियास ने यह पता लगाया था कि एक मानव शरीर में कैंसर कैसे फैलता है। इसके लिए डॉक्टर्स ने पित्त वाहिनी की जांच की। वैज्ञानिकों का दावा है कि जांच के दौरान उनकी नजर विशेष प्रकार के टिश्यू पर पड़ी जिसे उन्होंने 'इंटरस्टीशियम' नाम दिया है।
 
वैज्ञानिकों के मुताबिक, 'इंटरस्टीशियम' शरीर के बड़े अंगों में से एक है। वैज्ञानिक दावा कर रहे हैं कि मानव शरीर में इस नए अंग की खोज और उसे पूरी तरह से समझने के बाद वैज्ञानिकों को कैंसर के लिए नया टेस्ट विकसित करने में मदद मिलेगी।
 
विदित हो कि मानव शरीर की संरचना जितनी अद्भुत है उतनी ही जटिल भी है। यह एक ऐसा विषय बन गया है जिस पर सदियों से शोध होते ही आए हैं और भविष्य में भी होते ही रहेंगे। इसलिए अगर मानव शरीर से जुड़े नए और रोचक तथ्य आपके सामने आएं तो इसमें कोई अचरज नहीं होना चाहिए।
ये भी पढ़ें
मायावती को राजग में शामिल हो जाना चाहिए : अठावले