वृहस्पति ग्रह की धारियों के रहस्य से पर्दा उठा
नई दिल्ली। हमारी पृथ्वी सौरमंडल की सदस्य है जोकि हमारे ब्रह्मांड का एक मामूली सा हिस्सा है, जो अपने पास अनंत रहस्यों को समेटे हुए है। नासा के जूनो मिशन से, बृहस्पति ग्रह से जुड़े कुछ डाटा मिले हैं जिन्होंने वैज्ञानिकों को एक बार फिर से चकित कर दिया है।
नासा के जूनो मिशन से मिले डाटा का विश्लेषण करने पर वैज्ञानिकों को पता चला है कि इस ग्रह पर दिखाई देने वाली लाल और पीली धारियां पूर्वानुमान से अधिक गहरी हैं। जूनो मिशन से मिले आंकड़ों के आधार पर वैज्ञानिकों में उम्मीद जगी है कि अब इस ग्रह से जुड़े सभी रहस्यों पर से जल्द पर्दा उठाया जा सकेगा।
वैज्ञानिकों के मुताबिक यह धारियां लंबे समय से वहां मौजूद हैं। यह धारियां वृहस्पति ग्रह पर मौजूद गैसों के कारण दिखाई देती हैं। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि इससे वह वृहस्पति की आंतरिक संरचना, मूल द्रव्यमान और ग्रह के बारे में बेहतर जानने में मदद मिलेगी।
जूनो जब मिशन के दौरान इस ग्रह के करीब से गुजरा तो उस वक्त गुरुत्वाकर्षण से जुड़ा डाटा एकत्र किया। नासा के जूनो मिशन से मिले डाटा का विश्लेषण करने पर वैज्ञानिकों को पता चला है कि इस ग्रह पर दिखाई देने वाली लाल और पीली धारियां पूर्वानुमान से अधिक गहरी हैं।