रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi may start the debate on the no-confidence motion in the Lok Sabha
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 7 अगस्त 2023 (13:28 IST)

संसद पहुंचे राहुल गांधी का I.N.D.I.A ने किया वेलकम, अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की कर सकते है शुरुआत

संसद पहुंचे राहुल गांधी का I.N.D.I.A ने किया वेलकम, अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की कर सकते है शुरुआत - Rahul Gandhi may start the debate on the no-confidence motion in the Lok Sabha
मोदी सरनेम मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद आज राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो गई है। संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी आज 136 दिन बाद लोकसभा पहुंचे। राहुल गांधी के लोकसभा पहुंचने पर कांग्रेस सहित विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। संसद पहुंचे राहुल गांधी ने पहले संसद परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुंचकर उनको नमन किया। इससे पहले आज सुबह ही आज लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया।

राहुल करेंगे अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत!-राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस सहित विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A अपनी एक बड़ी जीत के तौर पर देख रहा है। राहुल गांधी की संसद सदस्यता ऐसे समय बहाल हुई है जब मंगलवार से संसद में मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। ऐसे में अब इस बात की संभावना अधिक हो गई है कि राहुल गांधी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत कर सकते है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई जिन्होंने 26 जुलाई को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था उन्होंने लोकसभा स्पीकर को इस बाबत पत्र भी लिख दिया है। गौरव गोगोई ने स्पीकर को लिखे पत्र में अपनी जगह राहुल गांधी को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस शुरु करने का पत्र लिखा है। ऐसे में लोकसभा स्पीकर की अनुमति मिलते ही राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत कर सकते है।

अविश्वास प्रस्ताव पर अक्रामक होगा विपक्ष!-अविश्वास प्रस्ताव के बहाने विपक्ष मणिपुर के साथ ही महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दें पर सरकार को सदन में घेरना चाहती है। ऐसे में राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सरकार और खासकर पीएम मोदी पर खासा अक्रामक नजर आ सकते है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के बाद ट्वीट कर लिखा कि “राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने के फ़ैसले का मैं स्वागत करता हूँ। अब संसद में हमें फिर वह सिंह गर्जना सुनने को मिलेगी जो जनता को अभय और लोकतंत्र विरोधियों को भय देती है। राहुल जी का एक ही मंत्र हम सबको याद रखना है- डरो मत”।

मोदी सरकार के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पूरी तरह एकजुट है और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सदन के जरिए सरकार को घेरने के एक मौके के रूप में देख रहा है। संसद पहुंचे राहुल गांधी ने विपक्षी गठबंधन के नेताओं से बात की। राहुल गांधी के संसद पहुंचने पर संसद में आज विपक्षी दलों के सांसदों ने उनके  समर्थन में नारे लगाने के साथ इंडिया-इंडिया के नारे लगाए। विपक्ष सांसदों ने नारे लगाए कि राहुल तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ है। 
 
ये भी पढ़ें
दिल्ली AIIMS के इमरजेंसी वार्ड के पास आग