राहुल गांधी की सांसदी बहाल,136 दिन बाद जाएंगे संसद, लोकसभा सचिवालय की अधिसूचना जारी
Rahul gandhi : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है। 136 दिन बाद वे आज सोमवार को संसद जाएंगे। बता दें कि मोदी सरनेम केस में 2 साल की सजा के बाद 24 मार्च को सांसदी चली गई थी। 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी। इसके तीन दिन बाद उनकी सदस्यता बहाल कर दी गई है।
अब लोकसभा सचिवालय की अधिसूचना जारी की गई है। जिसके तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद जा सकेंगे। राहुल गांधी की संसद सदस्यता इस साल के बजट सत्र के दौरान ही चली गई थी। वह पूरे सेशन में हिस्सा नहीं ले पाए थे। राहुल की सासंदी जाने वाले मुद्दे पर 5-6 अप्रैल को विपक्षी नेताओं ने सदन में खूब हंगामा किया था।