• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. early trading in stock markets
Written By
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 7 अगस्त 2023 (11:02 IST)

Mumbai Stock Exchange: शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में रही तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी चढ़ा

Mumbai Stock Exchange: शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में रही तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी चढ़ा - early trading in stock markets
Mumbai Stock Exchange: एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 210.43 अंक चढ़कर 65,931.68 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 66.1 अंक बढ़कर 19,583.10 पर रहा।
 
सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर नेस्ले, टाटा स्टील, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, पॉवर ग्रिड और बजाज फाइनेंस में गिरावट देखी गई।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत गिरावट के साथ 86.19 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 556.32 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 82.71 प्रति डॉलर पर : घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर 82.71 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा के कारोबारियों ने बताया कि विदेशी कोषों की लगातार बिकवाली और विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के कारण निवेशक सतर्क हैं।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.73 पर खुला और फिर बढ़त के साथ 82.71 के स्तर पर पहुंच गया। यह पिछले बंद भाव की तुलना में 10 पैसे की बढ़त है। रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 82.81 के भाव पर बंद हुआ था।
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत बढ़त के साथ 102.16 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.18 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
ITR Report : 2019 के मुकाबले 50 प्रतिशत ज्यादा लोगों ने दिया 1 करोड़ से ज्यादा टैक्स