रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex fell 542 points, Nifty also broke
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (18:22 IST)

सेंसेक्स 542 अंक लुढ़का, निफ्टी भी टूटा

सेंसेक्स 542 अंक लुढ़का, निफ्टी भी टूटा - Sensex fell 542 points, Nifty also broke
Share Market Update : घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 542 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी भी 144.90 अंक की गिरावट के साथ 19381.65 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से बाजार में गिरावट बनी रही।
 
आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों में नुकसान से बाजार की धारणा प्रभावित हुई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 542.10 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,240.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 819.7 अंक तक नीचे चला गया था।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 144.90 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,381.65 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में टाइटन दो प्रतिशत से अधिक नीचे आया। कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसका एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में 4.3 प्रतिशत घटकर 756 करोड़ रुपए रहा है। उसके बाद कंपनी का शेयर नीचे आया है।
 
इसके अलावा बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, मारुति, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंडसइंड बैंक और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी और पावरग्रिड लाभ में रहे।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहा। यूरोपीय बाजार शुरुआती कारोबार में नुकसान में रहा। फिच रेटिंग्स के अमेरिकी सरकार की साख कम किए जाने के बाद अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान में रहा था।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,877.84 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 676.53 अंक यानी 1.02 प्रतिशत टूटकर 65,782.78 अंक और निफ्टी 207 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,526.55 अंक पर बंद हुआ था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Air India के विमान की आपात लैंडिंग, प्याज की बदबू से यात्री हुए परेशान