• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली AIIMS के इमरजेंसी वार्ड के पास आग
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 7 अगस्त 2023 (13:41 IST)

दिल्ली AIIMS के इमरजेंसी वार्ड के पास आग

Fire in Delhi AIIMS
Fire in Delhi AIIMS: राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के इमरजेंसी वार्ड के समीप सोमवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग एम्स के एंडोस्कोपी रूम में लगी है। 
शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग लगने के बाद सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटना की सू‍चना मिलते ही दमकल विभाग की 8 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने की घटना 11.45 मिनट के आसपास की है। 

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग पर काबू पा लिया गया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 11 बजकर 54 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद दमकल की छह गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया।
 
सूत्रों के अनुसार, आग पुरानी ओपीडी की दूसरी मंजिल पर आपातकालीन वार्ड के ऊपर बने एंडोस्कोपी कक्ष में लगी। वहां मौजूद सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala