गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Union Minister G Kishan Reddy admitted to AIIMS with chest congestion complaints, say sources
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 मई 2023 (00:17 IST)

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली-एम्स में कराया गया एडमिट

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली-एम्स में कराया गया एडमिट - Union Minister G Kishan Reddy admitted to AIIMS with chest congestion complaints, say sources
नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी को रविवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने बताया कि सीने में जकड़न की शिकायत के बाद रेड्डी को रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री को कार्डियो न्यूरो सेंटर की हृदय देखभाल इकाई में भर्ती कराया गया है।
 
इससे पहले दिन में, केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भारत की विरासत, इतिहास और संस्कृति पर प्रकाश डाला गया है।
 
रेड्डी यहां ‘नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट’ (एनजीएमए) में रेडियो कार्यक्रम की 100वीं कड़ी के उपलक्ष्य में ‘जन शक्ति: एक सामूहिक शक्ति’ प्रदर्शनी के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।  भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
LPG Cylinder Price: सस्ती हुई रसोई गैस, एलपीजी के दाम में 172 रुपए की कटौती