मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shekhar Suman told how is the health of Raju Srivastava
Written By
Last Updated : रविवार, 14 अगस्त 2022 (00:41 IST)

शेखर सुमन ने बताया कैसा है राजू श्रीवास्तव का स्वास्थ्य

Comedian Raju Srivastava
दिल का दौरा पड़ने के बाद कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बुधवार से दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती हैं। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। राजू श्रीवास्तव के सहयोगियों शेखर सुमन और सुनील पाल ने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी है।

सुनील पाल के बाद अब शेखर सुमन ने राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि राजू श्रीवास्तव अपने स्वास्थ्य में सुधार दिखा रहे हैं और उनके शरीर में मूवमेंट देखी गई है।

उन्होंने ट्वीट किया, खुशखबरी, राजू ने अपनी उंगलियां और कंधे हिलाए। डॉक्टरों के अनुसार, चीजें थोड़ी सकारात्मक दिख रही हैं। आपकी प्रार्थना काम कर रही है। प्रार्थना करते रहें।
ये भी पढ़ें
25 हजार हार्ट सर्जरी कर चुके डॉक्‍टर ने बताया क्‍यों आता है और कैसे बच सकते हैं ‘हार्ट अटैक’ से?