मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. raju srivastava sufferes heart attack team gives health update
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 अगस्त 2022 (17:18 IST)

हेल्थ अपडेट : कार्डियक अरेस्ट आने के बाद अब कैसी है राजू श्रीवास्तव की तबीयत?

Raju Srivastava
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को लेकर हाल ही में एक शॉकिंग खबर आई ‍कि जिम में वर्कआउट करते वक्त अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बताया की कि राजू श्रीवास्तव को कार्डियक अरेस्ट आया है। 

 
राजू श्रीवास्तव के भाई और उनके पीआरओ ने कॉमेडियन का हेल्थ अपडेट दिया है। राजू श्रीवास्तव के पीआरओ अजीत सक्सेना ने बताया कि राजू श्रीवास्तव की पल्स अब ठीक है। उनकी हालत भी अभी स्टेबल है। डॉक्टरों  ने कॉमेडियन की पिछली मेडिकल रिपोर्ट्स देखने के बाद एंजियोग्राफी करने का फैसला लिया है। 
 
बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव के दिल में कई ब्लॉकेज हैं। उन्हें कुछ दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहना पड़ेगा इसके बाद ही वह अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे। 
 
वहीं कॉमेडियन सुनील पाल ने भी इंस्टाग्राम पर राजू श्रीवास्तव की हेल्थ के बारे में अपडेट देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा, यह सच है कि कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था लेकिन अब वह काफी बेहतर हैं। आप सभी की प्रार्थनाओं और भगवान के आशीर्वाद से वह अच्छा कर रहे हैं। 
 
सुनील पाल ने कहा, वह खतरे से बाहर हैं। राजू भाई, जल्दी ठीक हो जाओ। हम सब तुमसे बहुत प्यार करते हैं। यह सबके लिए अच्छी खबर है कि वह अब बेहतर कर रहे हैं। हम मुंबई में उनका इंतजार कर रहे हैं।
 
राजू श्रीवास्तव कानपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी स्टैंडअप कॉमेडी से एक अलग पहचान बनाई है। कॉमेडियन होने के साथ वह राजनीति में भी कदम रख चुके हैं। उन्होंने 2014 में भाजपा ज्वॉइन की थी। वह उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन हैं। 
ये भी पढ़ें
शूटिंग के दौरान शिल्पा शेट्टी की टूटी टांग, बोलीं- 6 हफ्तों तक अब कुछ नहीं...