गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rrr actor ram charan trained with salman khan coach
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 अगस्त 2022 (14:13 IST)

सलमान खान के ट्रेनर ने दी थी 'आरआरआर' के लिए रामचरण को फिटनेस ट्रेनिंग

सलमान खान के ट्रेनर ने दी थी 'आरआरआर' के लिए रामचरण को फिटनेस ट्रेनिंग | rrr actor ram charan trained with salman khan coach
एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' की भव्यता और शानदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया। वहीं एक्शन इस फिल्म की एक ऐसी खूबी है जो सभी को अच्छी तरह बांधे रखती है। चाहे राम का अकेले गांव वालों की भीड़ से लड़ना हो या फिर जंगल के शेर के साथ भीम का रोमांचक संघर्ष हो, रामचरण और जूनियर एनटीआर ने अपनी हदों को एक नए स्तर पर पहुंचाया। 

 
राजामौली की हर प्रस्तुति में रोमांचक फाइट सीन्स दर्शकों की धड़कनें तेज कर देते हैं। इस स्तर की कला के साथ दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरने वाले रामचरण और जूनियर एनटीआर ने इसके लिए बेहद थका देने वाली ट्रेनिंग की थी। आरआरआर के एक समारोह में सुपरस्टार सलमान खान ने बताया कि उनके ट्रेनर राकेश उदियर किस तरह उन्हें और फिल्म आरआरआर के लिए रामचरण को ट्रेनिंग देने की जद्दोजहद में लगे रहते थे। 
 
उस समय सलमान खान एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और राकेश के साथ एक कठिन ट्रेनिंग सेशन से गुजर रहे थे। इस बारे में बताते हुए आरआरआर लॉन्च इवेंट में सलमान खान ने कहा था, मुझे पता है इन लोगों ने कितनी मेहनत की है। मेरा खुद का ट्रेनर मुझे छोड़कर रामचरण के पास जाता था। मैं तारक (जूनियर एनटीआर) को जानता हूं और मैं समझ सकता हूं कि वो किस दौर से गुजरे होंगे। तारक कमाल के हैं।
 
जब सलमान से एसएस राजामौली के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वो हमारे बेस्ट फिल्मकार हैं, और मैं अपने सभी फैंस से निवेदन करना चाहूंगा कि आरआरआर देखो आप सब। 
 
ये भी पढ़ें
किरण राव की कॉमेडी-ड्रामा 'लापता लेडीज' का टीजर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म