गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan reacts on laal singh chaddha boycott trend
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 अगस्त 2022 (11:51 IST)

आमिर खान ने तोड़ी लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट पर चुप्पी, बोले- जिनको फिल्म नहीं देखनी...

आमिर खान ने तोड़ी लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट पर चुप्पी, बोले- जिनको फिल्म नहीं देखनी... | aamir khan reacts on laal singh chaddha boycott trend
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रमोशन में बिजी है। वहीं सोशल मीडिया पर आमिर की इस फिल्म का जमकर विरोध किया जा रहा है। बीते कई दिनों से बायकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड हो रहा है। 

 
आमिर खान ने बायकॉट ट्रेंड पर चुप्पी तोड़ी है। मीडिया से बात करते हुए आमिर ने कहा कि वह इस फिल्म की वजह से पिछले 48 घंटे से सो नहीं पाए हैं। अब वो 11 अगस्त के बाद ही सो पाएंगे। 
 
‍फिल्म को बायकॉट करने वालो को लेकर अमिर ने कहा, मैं किसी का दिल नहीं दुखाना चाहता हूं। अगर मैंने किसी का दिल दुखाया है किसी चीज से तो मुझे उस बात का दुख है। जिनको फिल्म नहीं देखनी है मैं उस बात की इज्जत करुंगा और क्या कह सकता हूं। लेकिन मैं चाहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखें, हमने बड़ी मेहनत से फिल्म बनाई है।
 
फिल्म लाल सिंह चड्ढा का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। फिल्म में आमिर खान के अलावा करीना कपूर, नागा चैतन्य और मोना सिंह अहम किरदार में हैं। यह फिल्म साल 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। 
 
ये भी पढ़ें
लड़कियों को लेकर मुकेश खन्ना ने दिया विवादित बयान, यूजर्स ने लगाई क्लास