• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mukesh khanna controversial statement on girl gets troll
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 अगस्त 2022 (12:22 IST)

लड़कियों को लेकर मुकेश खन्ना ने दिया विवादित बयान, यूजर्स ने लगाई क्लास

लड़कियों को लेकर मुकेश खन्ना ने दिया विवादित बयान, यूजर्स ने लगाई क्लास | mukesh khanna controversial statement on girl gets troll
दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में घिर जाते हैं। मुकेश खन्ना का एक यूट्यूब चैनल है, जिसपर वह अक्सर किसी न किसी विषय पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। इन दिनों मुकेश खन्ना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ ऐसी बातें कह रहे हैं, जिसे सुनने के बाद यूजर्स भड़क गए हैं।

 
इस वीडियो में मुकेश खन्ना कह रहे हैं, अगर कोई लड़की किसी लड़के से कहे कि मैं तुम्हारे साथ संबंध बनाना चाहती हूं तो वो उसका धंधा है, क्योंकि कोई सभ्य समाज की लड़की ऐसा नहीं कहेगी। जो लड़की ऐसा कहती है वो निर्लज्ज है, आप उसके पाप में भागीदार मत बनिए।
 
मुकेश खन्ना के इस बयान पर बवाल मच गया है। कई यूजर्स मुकेश खन्ना को लताड़ लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अगर लड़के ऐसी डिमांड करते हैं तो क्या कहेंगे?' एक अन्य ने लिखा, 'रूढ़िवादी सोच कायम रहे।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जब शक्ति और मान दोनों आपकों छोड़ दें।'
 
इसके पहले साल 2020 में भी मुकेश खन्ना ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था। मीटू मूवमेंट के वक्त उन्होंने कहा था, महिलाओं को यौन शोषण या किसी भी तरह का शोषण तब झेलना पड़ता है, जब वह काम के लिए बाहर जाती हैं। 
ये भी पढ़ें
पिता केके के इस हिट गाने को 23 साल बाद नकुल और तमारा ने किया रीक्रिएट