मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kiran rao directorial laapataa ladies teaser out
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 अगस्त 2022 (14:53 IST)

किरण राव की कॉमेडी-ड्रामा 'लापता लेडीज' का टीजर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

किरण राव की कॉमेडी-ड्रामा 'लापता लेडीज' का टीजर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म | kiran rao directorial laapataa ladies teaser out
बॉलीवुड फिल्मकार किरण राव की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म फिल्म 'लापता लेडीज' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। किरण राव ने आधिकारिक तौर पर अपनी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी हैं। इस फिल्म से किरण राव करीब 1 दशक बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रही हैं। 

 
'लापता लेडीज' को आमिर खान और किरण राव ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन नजर आएंगे। यह फिल्म 03 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'लापता लेडीज' का टीजर बेहद रोमांचक है। 
 
2001 में स्थापित, ग्रामीण भारत में कहीं न कहीं, 'लापता लेडीज़' उस मज़ेदार गड़बड़ी को फॉलो करती है, जो तब होती है जब दो यंग दुल्हनें एक ट्रेन से खो जाती हैं।
 
'लापता लेडीज' किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित है। जहां फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, वहीं स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की एक अवॉर्ड विनिंग स्टोरी पर आधारित है। स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स स्नेहा देसाई द्वारा लिखे गए हैं, और एडिशन्ल डायलॉग दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखे गए हैं।
 
ये भी पढ़ें
आयुष शर्मा और शक्ति मोहन का गाना 'चुम्मा चुम्मा' रिलीज