शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. comedian raju srivastav suffers heart attack admitted to aiims
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 अगस्त 2022 (14:04 IST)

राजू श्रीवास्तव को जिम में आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

Raju Srivastava
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही हैं। राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

 
खबरों के अनुसार होटल के जिम में वर्कआउट करते समय राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया। बताया जा रहा है कि ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते समय उन्हें सीने में दर्द हुआ और वे नीचे गिर गए। इसके बाद राजू को फौरन अस्पताल ले जाया गया। 
 
रिपोर्ट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव के पीआरओ अजीत सक्सेना ने कहा राजू श्रीवास्तव पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। सुबह जिम करने गए इस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया। उन्होंने बताया कि राजू श्रीवास्तव की पल्स अब ठीक है और जल्द ही उनका हेल्थ अपडेट दिया जाएगा।
 
राजू श्रीवास्तव एक हास्य कलाकार के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने कई टेलीविजन शोज में काम किया है। राजू श्रीवास्तव कॉमेडियन के साथ-साथ एक्टर और नेता भी है। वह उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन हैं।
ये भी पढ़ें
सलमान खान के ट्रेनर ने दी थी 'आरआरआर' के लिए रामचरण को फिटनेस ट्रेनिंग