गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. raju srivastava health update family issued statement
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 अगस्त 2022 (11:25 IST)

हार्ट अटैक के बाद अब कैसी है राजू श्रीवास्तव की हालत? परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट

हार्ट अटैक के बाद अब कैसी है राजू श्रीवास्तव की हालत? परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट | raju srivastava health update family issued statement
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को बीते दिनों जिम में वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक आ गया था। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फैंस लगातार राजू के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। कॉमेडियन के हेल्थ को लेकर तरह-तरह की खबरें सोशल मीडिया पर आ रही है। अब राजू श्रीवास्तव के परिवार ने उनकी हेल्थ अपडेट साझा की है।

 
राजू श्रीवास्तव की फैमिली ने एक स्टेटमेंट उनके इंस्टाग्राम पेज पर जारी किया है। इसमें लिखा है, राजू श्रीवास्तव की तबीयत स्थिर है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। डॉक्टरों की टीम अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ उनका ख्याल रख रही है। आप सभी शुभचिंतकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। आप सबसे अपील है कि अफवाहों/फर्जी खबरों पर ध्यान न दें।
 
खबरों के अनुसार एंजियोप्लास्टी और ब्रेन डैमेज होने के बाद अब राजू श्रीवास्तव के स्वास्थय में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि उंगलियों के बाद अब उनके शोल्डर में भी मूवमेंट होने लगा है। जिसे डॉक्टर अच्छा संकेत मान रहे हैं।
 
राजू श्रीवास्तव मनोरंजन उद्योग में 1980 के दशक के अंत से सक्रिय हैं, लेकिन वह ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले संस्करण में भाग लेने के बाद लोकप्रिय हुए। उन्होंने मैंने प्यार किया, बाजीगर, बॉबे टू गोवा (रीमेक) और आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया में अभिनय किया। श्रीवास्तव ने ‘बिग बॉस’ सीजन तीन में भी भाग लिया था। इस समय वह उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष हैं।
 
ये भी पढ़ें
श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं जाह्नवी कपूर, लिखा इमोशनल पोस्ट