रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anurag kashyap taapsee pannu urge people to boycott their film dobaaraa
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 अगस्त 2022 (16:07 IST)

फिल्म दोबारा की रिलीज से पहले ट्रेंड हुआ #CancelDobaaraa

फिल्म दोबारा की रिलीज से पहले ट्रेंड हुआ #CancelDobaaraa | anurag kashyap taapsee pannu urge people to boycott their film dobaaraa
एकता कपूर और अनुराग कश्यप की बहुप्रतीक्षित न्यू एज थ्रिलर 'दोबारा' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तापसी पन्नू स्टारर ये फिल्म लंदन फिल्म फेस्टिवल और फैंटासिया फिल्म फेस्टिवल 2022 समेत कई और फिल्म फेस्टिवल्स की यात्रा करने के बाद सिनेमाघरों में दर्शकों को एंटरटेन करने लिए तैयार है। 

 
वहीं फिल्म ने रिलीज से काफी पहले ही लोगों के सिर चढ़ना शुरू कर दिया है। फिल्म पहले ही दुनिया के प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है और हाल ही में निर्देशक-अभिनेता की जोड़ी अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू भी मेलबर्न के लिए रवाना हो गए हैं, जहां फिल्म मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित होने वाली है।
 


वहीं, विश्व स्तर पर अपने पैर जमाने के बाद, फिल्म अब भारत में #CancelDobaaraa के साथ नेटिज़न्स के बीच धूम मचा रही है। जबकि फिल्म के निर्देशक और मुख्य अभिनेत्री से बॉलीवुड में फिल्मों के बहिष्कार के बारे में पूछा गया, उन्होंने दर्शकों से उनकी अगली फिल्म का बहिष्कार करने का आग्रह किया। 
 




दर्शकों ने इसे अपने ऊपर ले लिया और सोशल मीडिया पर इसे #CancelDobaaraa नाम से ट्रेंड करना शुरू कर दिया है। निर्देशक अभिनेता की जोड़ी ने बहिष्कार के ट्रेंड का स्वागत करते हुए देखा है, जिसने इसे सोशल मीडिया पर एक चर्चा का विषय बना दिया है। इस ट्रेंड को हवा देते हुए नेटिज़न्स पोस्ट करते नज़र आए।
 
तापसी पन्नू अभिनीत, यह फिल्म प्रशंसित निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित और शोभा कपूर और एकता आर कपूर की कल्ट मूवीज़ द्वारा निर्मित है, जो बालाजी टेलीफिल्म्स और सुनीर खेतरपाल और गौरव बोस (एथेना) के तहत एक नया विंग है। दोबारा 19 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
क्रिमिनल जस्टिस- अधूरा सच : श्वेता बसु प्रसाद ने इस तरह की अपने किरदार की तैयारी