गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor writes an emotional post on sridevi birth anniversary
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 अगस्त 2022 (11:57 IST)

श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं जाह्नवी कपूर, लिखा इमोशनल पोस्ट

श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं जाह्नवी कपूर, लिखा इमोशनल पोस्ट | janhvi kapoor writes an emotional post on sridevi birth anniversary
बॉलीवुड की दिवंगत अदाकार श्रीदेवी की 13 अगस्त को बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर फैंस और सेलेब्स उन्हें याद कर रहे हैं। अपनी मां की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर जाह्नवी कपूर भी भावुक नजर आईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए तस्वीर साझा की हैं। 
 
जाह्नवी कपूर ने अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी के साथ बचपन की एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में श्रीदेवी को जाह्नवी को पकड़े हुए देखा जा सकता है। तस्वीर में जाह्नवी बेहद क्यूट लग रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मम्मा मैं आपको हर रोज ज्यादा से ज्यादा मिस करती हूं। आई लव यू फॉरएवर।'
 
श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने भी इस मौके पर अपनी मां को याद किया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर में श्रीदेवी अपनी बेटी खुशी को प्यार से किस करती दिख रही हैं।
 
बता दें कि श्रीदेवी 24 फरवरी 2018 को दुनिया से अलविदा हो गई थीं। वह परिवार की एक शादी में शिरकत करने दुबई गई थी, जहां होटल के बाथटब में दुर्घटनावश डूब जाने से उनकी मौत हो गई थीं। श्रीदेवी ने बॉलीवुड में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था।
 
ये भी पढ़ें
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ 'माइंड द मल्होत्रास' का सीजन 2