शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. LPG Cylinder Price LPG price cut down
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 मई 2023 (08:07 IST)

LPG Cylinder Price: सस्ती हुई रसोई गैस, एलपीजी के दाम में 172 रुपए की कटौती

LPG Cylinder Price: सस्ती हुई रसोई गैस, एलपीजी के दाम में 172 रुपए की कटौती - LPG Cylinder Price LPG price cut down
देशभर में कमर्शियल एलपीजी के दाम कम किए गए हैं। देश के 4 महानगरों में यह कटौती 171.50 रुपए की है। नई दरें आज  1 मई से लागू हो गई हैं। कीमतों में कटौती से कमर्शियल गैस का इस्तेमाल करने वालों को राहत मिल सकेगी।

तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर नए दामों की सूची जारी की गई गई है। दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 2028 रुपए की जगह 1856.50 रुपए में मिलेगा। कोलकाता में इसे 2132 की जगह 1960.50 रुपए और मुंबई में 1980 की जगह 1808.50 में खरीदा जा सकेगा। चेन्नई में अब कमर्शियल एलपीजी 2021.50 रुपए में मिलेगा जबकि इससे पहले यह 2192.50 का था।

घरेलू गैस में बदलाव नहीं : हालांकि घर में इस्तेमाल होने वाली रसोई गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पटना में अब कमर्शियल एलपीजी की कीमत 2122 रुपए है। कमर्शियल एलपीजी के दामों में अप्रैल में भी कटौती की गई थी। 1 अप्रैल को कमर्शियल एलपीजी 92 रुपए सस्ती हो गई थी। उससे पहले 1 मार्च को इसके दाम में 350 की बढ़ोतरी कर दी गई थी। वार्षिक आधार पर देखें तो दिल्ली में कमर्शियल एलीपीजी के दाम में अब तक करीब 500 रुपए की कटौती हो गई है। मई 2022 में कमर्शियल एलपीजी 2355.50 रुपए की थी।
Edited by navin rangiyal/Bhasha input
ये भी पढ़ें
'मोदी जी मेरे भाई राहुल से सीखिए, वो देश के लिए गोली खाने को तैयार है,' : प्रियंका गांधी