• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. गुजरात
  4. 3 people died in the incident of bridge collapse in Vadodara district
Last Updated :वडोदरा , बुधवार, 9 जुलाई 2025 (11:41 IST)

गुजरात के वडोदरा में बड़ा हादसा, पुल ढहने से 3 की मौत

vadodara bridge collapse
Bridge collapses in Vadodara district: गुजरात के वडोदरा जिले (Gujarat's Vadodara district) में बुधवार सुबह एक पुल का हिस्सा ढह जाने से कम से कम 4 वाहन (4 vehicles) नदी में जा गिरे। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है।

पादरा के पुलिस निरीक्षक विजय चरण ने कहा कि अभियान अब भी जारी है। गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने भी 3 लोगों की मौत की पुष्‍टि करते हुए कहा कि बचाव कार्य जारी है।
 
अधिकारी ने बताया कि राज्य राजमार्ग के पास महिसागर नदी पर स्थित गंभीरा पुल सुबह करीब 7.30 बजे ढह गया। हादसे में 2 ट्रक और 2 वैन समेत करीब 4 वाहन नदी में गिर गए। हमने अब तक 4 लोगों को बचाया है।

ट्रैफिक रूट बदला गया : वडोदरा और आनंद को जोड़ने वाले इस पुल गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ दिया गया। स्‍थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आसपास के पुलों की जांच शुरू कर दी है। आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान जारी है। गौरतलब है कि यह पुल नेशनल हाईवे पर स्थित है और भारी ट्रैफिक वाला मार्ग माना जाता है। हादसे के बाद से क्षेत्र में यातायात बाधित है। ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।

खुली भष्‍टाचार की पोल : कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना गंभीरा ब्रिज बीच से टूट गया। इस हादसे में कई वाहन नदी में गिर गए, जिसके चलते कुछ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई व कई लोग घायल हैं। कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना है कि वे घायलों को शीध्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ये हादसा 'गुजरात मॉडल' के नाम पर हुए जमकर भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है।
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
LIVE : राहुल गांधी का बड़ा आरोप, बिहार के युवाओं के वोट चुराना चाहते हैं निर्वाचन आयुक्त