• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. PNB ATM charge, GST : New rules from May 1 that impact your budget
Written By
Last Updated : रविवार, 30 अप्रैल 2023 (22:37 IST)

Rule Change : 1 मई से बदलने जा रहे LPG से लेकर GST तक ये 5 नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Rule Change : 1 मई से बदलने जा रहे LPG से लेकर GST तक ये 5 नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर - PNB ATM charge, GST : New rules from May 1 that impact your budget
नई दिल्ली। 1 मई से (Changes From 1 May) आम जनता के लिए कई तरह के नए नियम लागू हो जाएंगे। ऐसे में आपको इन नियमों के बारे में जान लेना आवश्यक है। इन नियमों का असर आपकी जेब पर पड़ेगा।
 
1. GST नियमों में बदलाव : मई की शुरुआत से कारोबारियों के लिए जीएसटी में बड़ा बदलाव होने वाला है। नए नियम के अनुसार अब 100 करोड़ रुपए से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए 7 दिनों के भीतर लेन-देन की रसीद को इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (IRP) पर अपलोड करना जरूरी कर दिया गया है। मौजूदा समय में इनवॉयस जनरेट और उसे अपलोड करने की तारीख के लिए ऐसी कोई सीमा नहीं है।
 
2. CNG-PNG की कीमतों में बदलाव : हर महीने की पहली तारीख को या पहले हफ्ते में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव होता है। बड़े शहर जैसे मुंबई और दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव आमतौर पर पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा प्रति माह के शुरुआती हफ्ते में किया जाता है। अब देखना है आम जनता को इनकी कीमतों से राहत मिलेगी या फिर महंगाई का झटका।
 
3. LPG की कीमतें : हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव होता है। अप्रैल में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम किए गए थे, लेकिन अब देखना होगा कि गैस सिलेंडर के दामों में बढ़त होती है या फिर दाम घटाए जाते हैं और घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में भी राहत मिलती है या नहीं। 
 
4. ATM से पैसा निकालने पर लगेगा चार्ज : यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट धारक है और आप एटीएम से पैसे निकालते हैं तो आपको 1 मई 2023 से अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता होगी। यह अतिरिक्त शुल्क आपके ATM लेन-देन के लिए GST के साथ लागू होगा।
 
5. म्यूचुअल फंड में केवाईसी जरूरी : बाजार नियामक सेबी की ओर से म्यूचुअल फंड कंपनियों को कहा गया है कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि निवेशक केवाईसी वाले ई-वॉलेट से ही म्यूचुअल फंड में निवेश करें। 1 मई से यह लागू हो जाएगा। निवेशक केवाईसी वाले ई-वॉलेट से ही निवेश कर सकते हैं। Edited By : Sudhir Sharma