गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. gas leak in Punjab Ludhiyana
Written By
Last Updated : रविवार, 30 अप्रैल 2023 (14:15 IST)

पंजाब के लुधियाना में गैस रिसाव, दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत

पंजाब के लुधियाना में गैस रिसाव, दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत - gas leak in Punjab Ludhiyana
Punjab Gas Leak : पंजाब में लुधियाना के गैसपुरा इलाके में रविवार को गैस रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए के मुआवजे की घोषणा की।

लुधियान के ग्यासपुरा इलाके में सुबह घर में चल रहे एक दुग्ध संयंत्र में गैस रिसाव की दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य प्रभावित हुए हैं।

लुधियाना उपायुक्त सुरभि मल्लिक ने बताया कि घायलों के उपचार का खर्च भी सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि कौन सा गैस या रसायन लीक हुआ था और रिसाव कहां तक फैला है, इसकी जांच के लिए नमूने लिए गए हैं। इलाके के लोगों को सचेत रहने और मास्क पहनने की सलाह दी गई है। इसके अलावा सील किए गए इलाके का दायरा भी बढ़ाया गया है।
 
फायर ब्रिगेड, पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है। हादसे के बाद कई लोगों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।

पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में गैस लीक की घटना बेहद दुखदाई है। पुलिस, प्रशासन और NDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। 

लुधियाना दक्षिण से आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक राजिंदरपाल कौर छीना ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि अभी यह पता नहीं चल सका है कि गैस रिसाव किस वजह से हुआ।