सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uproar over the installation of Ambedkar's statue in Bharatpur
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (09:34 IST)

भरतपुर में अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर मचा बवाल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

भरतपुर में अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर मचा बवाल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले - Uproar over the installation of Ambedkar's statue in Bharatpur
भरतपुर। राजस्थान से एक बार फिर हिंसा की खबर सामने आई है। यहां के भरतपुर जिले के नदबई इलाके में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति लगाने पर कुछ ग्रामीणों ने आपत्ति जताई और अपनी नाराजगी जताते हुए बवाल मचा दिया। प्रदर्शनकारियों ने कुछ इलाकों में उपद्रव मचाया। इसके बाद पुलिस जब रोकने पहुंची तो उन पर पथराव कर दिया गया।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार नदबई में सरकार द्वारा एक चौराहे पर अंबेडकर की मूर्ति लगाने का ऐलान किया गया था। जैसे ही मूर्ति लगाने का काम शुरू होने वाला था, कुछ लोग रात में पहले ही चौराहे पर इकट्ठा हो गए और वाहनों की आवाजाही रोक दी। इसके बाद पुलिस पर भी पथराव किया गया और आगजनी भी देखने को मिली। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
 
राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस विधायक ने भरतपुर जिले में 3 इलाकों में मूर्तियां लगाने का ऐलान किया है। इसी के चक्कर में यहां बवाल मचा है। नदबई से विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ने बाबासाहेब अंबेडकर, महाराजा सूरजमल और भगवान परशुराम की मूर्ति लगाने की बात कही थी।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Corona Guidelines : यूपी में फिर मास्क जरूरी, सोशल डिस्टेंसिंग पर भी जोर