मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. new corona guidelines for uttar pradesh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (09:37 IST)

Corona Guidelines : यूपी में फिर मास्क जरूरी, सोशल डिस्टेंसिंग पर भी जोर

Corona Guidelines : यूपी में फिर मास्क जरूरी, सोशल डिस्टेंसिंग पर भी जोर - new corona guidelines for uttar pradesh
लखनऊ। देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। राज्य में सभी जिलों में कोविड डेस्क को एक्टिव करने के साथ ही अब घरों से निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना जरूरी है।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 के साथ समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला किया। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा और वाराणसी में खास तौर पर अलर्ट रहने की जरूरत है।
 
राज्य में अस्पताल, सरकारी और निजी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन आदि के लिए अलग-अलग गाइडलाइंस जारी की गई। सभी स्थानों पर थर्मल स्कैनिंग के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के पालन पर जोर दिया जा रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। राज्य में कुल 1,791 ऐक्टिव केसेस हैं। अप्रैल में अब तक संक्रमण दर 0.65% रही है।