• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona virus 12 april update
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (11:13 IST)

223 दिन बाद देश में कोरोना संक्रमण के 7,830 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्‍या 40 हजार पार

223 दिन बाद देश में कोरोना संक्रमण के 7,830 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्‍या 40 हजार पार - corona virus 12 april update
नई दिल्ली। भारत में 223 दिन बाद एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,830 नए मामले सामने आए। इससे पहले, देश में पिछले साल एक सितंबर को संक्रमण के सर्वाधिक 7,946 दैनिक मामले सामने आए थे। वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हजार के पार पहुंच गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 4 करोड़ 47 लाख 76 हजार 002 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 करोड़ 42 लाख 04 हजार 771 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 5 लाख 31 हजार 016 लोग मारे जा चुके हैं। 40 हजार 215 लोगों का इलाज जारी है।
 
पिछले 24 घंटों में 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। दिल्ली, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 2-2 तथा गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश में 1-1 मरीज की मौत हो गई। साथ ही, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में 5 नाम और जोड़े हैं।
 
इस बीच राजधानी दिल्ली में कोरोना खतरनाक रफ्तार पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को कोरोना के करीब एक हजार नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 980 नए मामले सामने आए और इस दौरान 2 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में फिलहाल  संक्रमण की दर 25.98 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 919 नए मामले सामने आए। इस दौरान एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हुई है। मुंबई में सबसे अधिक 242 मामले, इसके बाद नागपुर शहर में 105, पुणे में 58 और नवी मुंबई में 57 मामले दर्ज किए गए।

भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यहां बताया कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में बड़े पैमाने पर देशव्यापी अभ्यास में 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 724 जिलों में दो दिवसीय मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
 
कई राज्यों में कोविड संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 28 मार्च, को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखा था और 10 और 11 अप्रैल, को सभी स्वास्थ्य सुविधाओं केंद्र में मॉक ड्रिल आयोजित करने को कहा था।