सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 234 cases of mutated subform of XBB1.16.1 found in India
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 अप्रैल 2023 (20:40 IST)

Corona के xbb1.16.1 के उत्परिवर्तित उपस्वरूप के 234 मामले मिले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ी

Corona के xbb1.16.1 के उत्परिवर्तित उपस्वरूप के 234 मामले मिले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ी - 234 cases of mutated subform of XBB1.16.1 found in India
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने के बीच आईएनएसएसीओजी के आंकड़ों के अनुसार एक्सबीबी1.16.1 के उत्परिवर्तित उपस्वरूप के 234 मामले सामने आए है। एक्सबीबी1.16.1 कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के संक्रामक एक्सबी1.16 स्वरूप का उत्परिवर्तन है। आंकड़ों के अनुसार एक्सबीबी1.16.1 दिल्ली, गुजरात और हरियाणा सहित 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में मिला है।
 
भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) के आंकड़ों के अनुसार एक्सबीबी1.16 स्वरूप के 1,774 मामले 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोनावायरस से संक्रमण के 5,676 नए मामले दर्ज किए गए जिससे उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 37,093 हो गई।
 
भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम विभिन्न राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं का एक समूह है जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गठित किया है। आईएनएसएसीओजी कोरोनावायरस की जीनोम सीक्वेंसिंग और कोविड-19 वायरस का विश्लेषण कर रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Covid-19 : दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, बीते 24 घंटे में 980 नए केस और 2 मरीजों की मौत; 26% के करीब पॉजिटिविटी रेट