शनिवार, 18 अक्टूबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. azam khan akhilesh yadav meeting rampur samajwadi party after 23 months
Last Updated :रामपुर , बुधवार, 8 अक्टूबर 2025 (22:36 IST)

आजम खान ने अपनी शर्त मनवाकर की अखिलेश यादव से मुलाकात, जानिए क्या हुई बात

Akhilesh Yadav
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और आजम खान की रामपुर में आज मुलाकात हुई। आजम खान के जेल से छूटने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी। आजम खान भी खुद अखिलेश को रिसीव करने आए और गले भी लगाया। करीब 23 महीने बाद यह मुलाकात हुई। 
मुलाकात के बाद आजम खान ने पत्रकारों को कहा कि मुलाकात में क्या था यह हमारे और उनके (अखिलेश यादव) बीच की बात है जिसे हम सार्वजनिक नहीं कर सकते लेकिन हां, उनकी अपनी जिम्मेदारी थी और मेरी रिश्तों की जिम्मेदारी थी क्योंकि उस परिवार से आधी सदी के रिश्ते हैं।
क्या बोले अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान पार्टी की धड़कन हैं और सपा में ही रहेंगे।   
मीडिया खबरों के मुताबिक मुलाकात में आजम खान ने अपनी शर्तें रखी, जिसे अखिलेश यादव को मानना पड़ा। आजम खान ने साफ कहा था कि इस मुलाकात में कोई तीसरा नहीं होगा। इसके चलते अखिलेश ने रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को बरेली में ही छोड़ दिया। एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
पत्नी ने पति पर डाल दिया खौलता हुआ तेल, फिर जख्म पर छिड़का मिर्च पावडर